आर्थिक तंगी और बेरोज़गारी को लेकर हरिद्वार कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कोरोना के कारण देश मे हुए लॉक डॉउन से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। साथ ही युवा बेरोजगार हो रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर आज हरिद्वार कांग्रेस ने ब्रह्मपुरी में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
हरिद्वार: कोरोना के कारण देश मे हुए लॉक डॉउन से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। साथ ही युवा बेरोजगार हो रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर आज हरिद्वार कांग्रेस ने ब्रह्मपुरी में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि आज जब लॉक डॉउन की सबसे ज्यादा जरूरत है तो सरकार लॉक डॉउन खोल रही है। आज देश के मध्यम वर्गीय परिवार, व्यापारी आर्थिक तंगी झेल रहे है और युवा बेरोजगार हो रहे है। सरकार को चाहिये कि वो हर परिवार को 5 से 6 हजार रुपये सहायता के तौर पर दे ताकि वो अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।