December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की | टोल प्लाज़ा पर दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

इंसान कितना बेहरम हो चुका है इसका अंदाज़ा आप ये विडियो देख कर लगा सकते हैं।

 

रुड़की | इंसान कितना बेहरम हो चुका है इसका अंदाज़ा आप ये विडियो देख कर लगा सकते हैं। इस विडियो में आप कई युवकों को एक युवक का पीछा करते हुए देख सकते हैं जिसके बाद उन्होंने इस युवक को मारना शुरू कर दिया।

दरअसल मामला बीती 29 नवंबर का है जहाँ एक दिव्यांग के साथ हुई इस मारपीट का विडियो अब वायरल हो चला है। रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र गाँव सालियर के चेकपोस्ट पर दिव्यांग लड़के के साथ आधा दर्जन के करीब युवकों की भीड़ ने लाठी डंडों से सरेआम पिटाई की।

रुड़की के पुहाना स्थित टोल प्लाजा की इस घटना के विडियो में कुछ युवक एक दिव्यांग व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे है। वहीं दिव्यांग व्यक्ति रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की गाड़ी के ड्राइवर का बेटा बताया जा रहा है जो अपने निजी काम से भगवानपुर गया था।

आपको बता दें कि 29 नवंबर को टोल प्लाजा स्थित एक ट्रक चालक अपने ट्रक को पीछे की तरफ बैक कर रहा था, इसी दौरान पीछे खड़ी एक कार में ट्रक टकरा गया जिसको लेकर ट्रक चालक ओर कार चालक आपस मे बहस कर रहे थे। तभी डंडों से लैस होकर आए दर्जनों युवकों ने कार सवार एक दिव्यांग व्यक्ति को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।

वायरल वीडियो के अनुसार दिव्यांग व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दिव्यांग होने के कारण वो इन युवकों की पकड़ में आ गया और फिर इन युवकों ने उसे लाठी डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।

सूचना के मुताबिक़ पीड़ित दिव्यांग को गम्भीर चोटें आईं हैं और उसका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है।पीड़ित पक्ष ने भगवानपुर थाने में दोषियों के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पी डी भट्ट ने बताया कि टोल प्लाजा से सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।