January 28, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हल्द्वानी ‎हिंसा: मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, हल्द्वानी लाकर की जा रही पूछताछ

हल्द्वानी में ‎‎हिंसा कराने के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पु‎लिस द्वारा उसे हल्द्वानी लाकर पूछताछ की जा रही है।
हल्द्वानी ‎हिंसा: मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार
YouTube player

नई दिल्ली । हल्द्वानी में ‎‎हिंसा कराने के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पु‎लिस द्वारा उसे हल्द्वानी लाकर पूछताछ की जा रही है। ‎मिली जानकारी के अनुसार अब तक सपा नेता के भाई समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। संवेदनशील वहीं इलाके को चारों ओर से अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही पुलिस और पीएसी ने घेर रखा है। दरअसल बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा व नमाज स्थल हटाने के दौरान बवाल, पथराव और आगजनी के मामले में उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बवाल कराने के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार से अब तक पुलिस अलग-अलग क्षेत्र में दबिश देकर 75 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में ले चुकी है। बता दें ‎कि इस उपद्रव में पुलिस ने महिलाओं को भी नामजद किया है। क्यों‎कि पहले उपद्रवियों ने महिलाओं को ही ढाल बनाया था। उन्हें आगे कर नारे लगवाए गए। महिलाएं धरने पर बैठी और फिर जब पथराव शुरू हुआ तो इसमें उन महिलाओं की भी भूमिका रही, जो नारे लगा रही थीं।

YouTube player

इस मामले में अब तक सपा नेता के भाई समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। संवेदनशील इलाके को चारों ओर से अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही पुलिस और पीएसी ने घेर रखा है। किसी भी स्थिति में मामला अब न बिगड़े, इसलिए सरकार ने केंद्र से चार अतिरिक्त कंपनी अर्द्धसैनिक बल और मांगा है। बता दें ‎कि इस बवाल में उपद्रवियों ने 100 से अधिक वाहनों और बनभूलपुरा थाने को फूंक दिया था। वैध व अवैध असलहों से गोलियां चलाई गई थी। इस समय प्रशासन ने शहर के दूसरे हिस्सों को कर्फ्यू में ढील दे दी है। जब‎कि इंटरनेट सेवाएं शनिवार रात से बहाल कर दी गई हैं।