हल्द्वानी | अतिक्रमण को लेकर चला नगर निगम और प्रशासन का डंडा
हल्द्वानी | प्रदेशभर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है इसी के तहत हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के निर्देश पर निगम कर्मचारियों के द्वारा कुछ दिन पूर्व मंगल पड़ाव, मछली बाजार में बने अवैध फड़ो को नोटिस दिया था, जिसमें नगर आयुक्त ने उन्हें 3 दिन के अंदर जगह खाली करने के आदेश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी जगह खाली नहीं की गई।
इस दौरान मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, ऋचा सिंह ने लोगों से सहयोग करने की अपील करने के साथ चेतावनी भी दी की सरकारी कार्य में बाधा ना बनें, क्योंकि सभी दुकानदारों या फड़ कारोबारियों को तीन दिन पहले नोटिस के द्वारा सूचित कर दिया गया था। लेकिन इस दौरान नगर निगम को पार्षदों एवं फड़ स्वामियों का खासा विरोध झेलना पड़ा।
वही अतिक्रमण हटाने को लेकर क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी, जहाँ अतिक्रमण का विरोध कर रहे लोगो को गिरफ्तार भी किया गया।
अतिक्रमण को लेकर लगातार कर्रवाही की जा रही है।लेकिन पूर्व में ही नोटिस देने के बाद भी लोग हटने का नाम नहीं ले रहे है जिससे प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में मशक्कत करनी पड़ी।