October 21, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गुरुकुल कांगड़ी में हुआ खेल, फार्मास्यूटिकल विभाग भवन का उद्घाटन

कुलाधिपति व लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह ने किया खेल और फार्मास्यूटिकल विभाग के भवन का उद्घाटन।

 

हरिद्वार | गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के कुलाधिपति व लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने खेल विभाग और फार्मास्यूटिकल विभाग के भवन का उद्घाटन किया।

इस दौरान सत्यपाल सिंह ने कहा कि आज सारी दुनिया मे कोरोना माहमारी देश और दुनिया के वैज्ञानिकों के लिए एक चेलेंज है। इस बीमारी की वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिकों के सामने रोजाना नई परेशानी खड़ी हो रही है, इसलिए देश के वैज्ञानिकों और छात्रों को सुविधाएं मुहैया कराना अति आवश्यक है।

वहीं उन्होंने हाथरस कांड पर काँग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि कहीं भी अपराध होता है उसका राजनीतिकरण नही होना चाहिए। जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज और सरकार को उनकी उस अपराध की जड़ो में जाना चाहिए। किसी भी व्यक्ति व पार्टी को इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने पर ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *