गुलदार ने 12 साल के किशोर को बनाया निवाला,खून के धब्बों से शव तक पहुंचे परिज

उत्तराखंड में गुलदार की हमले की घटनाये लगातार बढती जा रही है। खबर बालगंगा तहसील की है जहाँ ग्राम पंचायत मयकोट निवासी एक 12 वर्षीय किशोर को गुलदार ने बीती शाम को मौत के घाट उतार दिया है। ग्राम पंचायत मयकोट के अल्दी तोक में निवासरत रणवीर चंद्र का 12 वर्षीय बेटा अरनव चंद बीती शाम को अपने दोस्तों के साथ खेलने मैं मयकोट गांव में गया था।