December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अनलॉक 3.0 | जानें क्या हैं आवश्यक दिशा-निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3.0 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। अनलॉक 3.0 की गाइडलाइंस के मुताबिक अब कुछ अन्य बाहरी गतिविधियों को खोला जाएगा।
बड़ी ख़बर

NewzStudioदेहरादून: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। अनलॉक 3 की गाइडलाइंस के मुताबिक अब कुछ अन्य बाहरी गतिविधियों को खोला जाएगा।

बुधवार को देशभर में अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। नयी गाइडलाइन्स के अंतर्गत कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर अन्य हिस्सों में नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाएगा।

पढ़ें क्या हैं नयी गाइडलाइन्स में निर्देश:


  1. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे
  2. 5 अगस्त से देशभर मे जिम और योग संस्थान खुल सकेंगे जहाँ मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोग जा सकेंगे
  3. कंटेनमेंट ज़ोन में लॉकडाउन जारी रहेगा
  4. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इसी तरह के अन्य स्थान खोलने का निर्णय अलग से लिया जाएगा
  5. इसी प्रकार सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़े समूह/संस्थान/संगठन/मण्डली आदि को खोलने के लिए बाद में फैसला लिया जाएगा
  6. मेट्रो रेल व अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा (सिवाय उन यात्राओं के जो मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स द्वारा अनुमति प्राप्त हों) भी फिलहाल चालू नहीं की जाएँगी और इनपर निर्णय बाद में ही होगा।
  7. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर शामिल हो सकेंगे।
  8. कंटेनमेंट ज़ोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जायेगा
  9. किसी राज्य के अंदर और एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों व वस्तुओं के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इसके लिए अलग से ई-परमिट या अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी।