November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

तमिलनाडु हेलीकॉप्‍टर क्रैश में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेंगलुरु स्‍थानांतरित किया गया

तमिलनाडु हेलीकॉप्‍टर क्रैश में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेंगलुरु स्‍थानांतरित किया गया

 


बेंगलुरू| तमिलनाडु हेलीकॉप्‍टर क्रैश में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल बेंगलुरु स्‍थानांतरित किया जा गया है। वरुण को नाजुक हालत में कल तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज उन्‍हें व्‍हीकल एंबुलेस से सुलुर ले जाया गया जहां से उन्‍हें एयरलिफ्ट कर बेंगलुरू की कमांड हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों को बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के एक दल ने शुरू कर दी है। इस हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल रावत सहित 13 लोगों की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने इससे पहले पिछले साल तेजस विमान की परीक्षण उड़ान के दौरान आई बड़ी तकनीकी खामी के बाद विमान को आपातकालीन स्थित में सुरक्षित उतार लिया था और वह सुरक्षित बच गये थे। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें इसी साल शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]