January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ग्राम संपर्क अभियान: कृषि, गैर-कृषि कार्यों के लिए महिला समूहों को मिलेगा ऋण

आसान शर्तों पर कृषि कार्ड, डेयरी व मछली पालन के लिए ऋण सुविधा और ब्याज सबवेंशन उपलब्ध कराने की हुई शुरुआत।

 

पौड़ी | आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत उन्नतिशील ग्रामवासी, प्रगतिशील भारत की अवधारणा को लेकर आज शुरू किये गए ग्राम सम्पर्क अभियान में पंजाब नेशनल बैंक ने पौड़ी जिले में मोल्ठी गाँव जाकर सभी किसानों के लिए आसान शर्तों पर कृषि कार्ड, डेयरी व मछली पालन के लिए ऋण सुविधा और ब्याज सबवेंशन उपलब्ध कराने के कार्यक्रम की शुरुआत की।

पीएनबी मण्डल प्रमुख प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषि और गैर कृषि कार्यों के लिए महिला समूहों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्य की शुरुआत गांव में किसानों, महिला समूहों और ग्रामीणों के बीच जाकर की जा रही है।

जिला नाबार्ड अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इससे पहले काश्तकारों को बैंक ऋण के लिए भी बैंको के चक्कर काटने पड़ते थे और अमूमन तमाम औपचारिकता के पेंचो के कारण किसानों का मोहभंग हो जाता था और वह योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते थे। मगर अब भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कृषि के क्षेत्र में सहित तमाम अन्य क्षेत्रों में लोग आसानी से ऋण लेकर अपना स्वरोजगार आसानी से शुरू कर सकेंगे जिससे लगातार खंडहर होते हुए गांव को एक बार फिर से आबाद किया जा सकेगा।