प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस पर संतों के सामने झुकी सरकार
हरिद्वार | हरिद्वार में कुम्भ से पहले संतों की आवाभगत में लगी सरकार की शुक्रवार को जमकर किरकिरी हुई। दरअसल एनजीटी के आदेश के बाद हरकत में आये प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हरिद्वार के आश्रमों को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने के नोटिस भेज दिए हैं।
हरिद्वार: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी नोटिस पर बिफरे साधु-संत
इन आश्रमों में कई आश्रम ऐसे भी हैं जो काफी छोटे स्तर पर हैं। यही नहीं कोरोना के चलते इन आश्रमों की आर्थिक स्थिति भी पटरी से उतर चुकी है। ऐसे में कई संत इस नोटिस से तिलमिला गए और कुम्भ बहिष्कार की धमकी तक दे डाली।
बीच में ही रोक दी जनशताब्दी एक्सप्रेस, घंटों रहे यात्री परेशान
आनन फानन में यहां के ‘हरे राम आश्रम’ में बैठक कर संतों ने उत्तराखंड सरकार को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। खबर सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक को लगी जिसके बाद मौके पर पहुँच कर मंत्री मदन कौशिक ने तमाम आश्वासन दे कर संतों को शांत कराया।