December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने की हरिद्वार में पूजा-अर्चना

उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश में खुशहाली के लिए भी कामना की।

 

हरिद्वार | उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज हरिद्वार दौरे पर रहीं। हरिद्वार पहुंची राज्यपाल ने साधु-संतों से मुलाकात कर पूजा अर्चना की। पहले राज्यपाल ने कनखल स्थित जगतगुरु में शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की। उसके बाद दक्षिण काली पीठाधीश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी से मुलाकात करते हुए काली मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। पूजा अर्चना में राज्यपाल के परिजन भी शामिल रहे।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उन्होंने काली मंदिर पहुंचकर माता रानी की पूजा अर्चना की है और देश की जनता को जल्द से जल्द कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की है।

साथ ही उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश में खुशहाली के लिए भी कामना की है। राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई।