November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सरकार ने दिया कोविशील्ड की एक करोड़ खुराक का दूसरा ऑर्डर

एसआईआई को ऑक्सफॉर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके कोविशील्ड की एक करोड़ खुराक की आपूर्ति करने का दूसरा ऑर्डर दिया है

नई दिल्ली । केन्द्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एसआईआई को ऑक्सफॉर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके कोविशील्ड की एक करोड़ खुराक की आपूर्ति करने का दूसरा ऑर्डर दिया है। एक कोविशील्ड टीके की कीमत जीएसटी सहित 210 रुपये है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आपूर्ति का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एसआईआई के सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह के नाम पर जारी किया गया है। सूत्रों ने कहा कि इससे पहले सरकार ने 11 जनवरी को 231 करोड़ रुपये में कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया था। बुधवार को ऑर्डर की गई खुराक को मिलाकर 441 करोड़ रुपये के कोविशील्ड टीके मंगाए जा चुके हैं। सरकार ने 11 जनवरी को एसआईआई को 1.1 करोड़ खुराक का पहला ऑर्डर देने के अतिरिक्त 4.5 करोड़ रुपये के टीके की खुराक खरीदने का भी वादा किया था। भारत ने एसएसआई के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के स्वदेशी टीके कोवैक्सीन के आपात परिस्थितियों में सीमित इस्तेमाल को मंजूरी दी है।