December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की: बदमाशों ने की दिनदहाड़े फायरिंग, एक घायल

रुड़की के सलेमपुर मे उस वक्त दहशत का माहौल पैदा हो गया जब दो अज्ञात बदमाशों ने एकता गैस एजेंसी के गोदाम के बाहर पहुँचकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

रिपोर्ट: अर्चना

रुड़की: रुड़की के सलेमपुर मे उस वक्त दहशत का माहौल पैदा हो गया जब दो अज्ञात बदमाशों ने एकता गैस एजेंसी के गोदाम के बाहर पहुँचकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया लेकिन अपने आपको फंसता देख मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

News At 9 | Night Bulletin – September 09, 2020

इस घटना के दौरान पास में ही खड़े गैस सिलेंडर के ट्रक ड्राइवर के पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल को तत्काल रूप से रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वही गंगनहर कोतवाली प्रभारी ओर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुँच गए साथ ही रुड़की सीओ ने भी मौके का जायजा लिया। घटना के बाद पुलिसधिकारियों के आदेश के बाद रुड़की के हर मुख्य चौराहे पर चेकिंग अभियान चला कर बदमाशों की तलाश की जाने लगी है।

गोदाम के सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से बदमाशों की कोई हरकत का पता नही चल पाया है। कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।