Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना | लोगों द्वारा अच्छा रिस्पोंस: सीएम

1 min read
सीएम ने कहा कि कई जिलों में 60 प्रतिशत, कहीं 70 प्रतिशत और कुछ जगहों पर 82 प्रतिशत लोगों का स्वरोज़गार के लिए चयन किया गया है और ये प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। 

 

देहरादून: कोविड-19 के कारण अपने प्रदेश लौटे प्रवासियों के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है जिससे प्रदेश लौट लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके और वो आत्म निर्भर बन सके।

इसके लिए प्रदेश सरकार योजना को धरातल पर लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए लोगों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि कई जिलों में 60 प्रतिशत, कहीं 70 प्रतिशत और कुछ जगहों पर 82 प्रतिशत लोगों का स्वरोज़गार के लिए चयन किया गया है और ये प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी।