प्रवासियों को रोकने का ये सुनहरा अवसर: लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी
पौड़ी: लॉकडाउन के समय में अपने घर लौटे प्रवासियों को घर में ही रोकने के लिए एक अवसर सरकार को मिला है, और सरकार को इस अवसर को भुनाने की आवश्यकता है, यह कहना है उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का।
नरेन्द्र सिंह नेगी का कहना है कि कोरोना महामारी के समय हजारों की संख्या में प्रवासी अपने घरों को वापस लौटे हैं, और ये राज्य सरकार के लिए एक बेहतरीन अवसर है कि वो इन प्रवासियों को पहाड़ो में ही रोकने के लिए प्रयासरत हो।
उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार इन प्रवासियों को रोकने के लिए बहुत चिंतित है, मगर अब सरकार को यह निश्चित करना होगा कि इन प्रवासियों को किस तरह से उनके घरों में ही रोजगार उत्पन्न करा कर रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 60 से 70 हजार प्रवासियों पौड़ी जिले में आ चुके हैं और अब अब सरकार को ठोस नीति अपनानी होगी जिससे इन लोगों को पहाड़ों में ही रोजगार देकर रोका जा सके।
नरेन्द्र सिंह नेगी ने सरकार से आह्वान किया है कि सरकार उन प्रवासियों पर विशेष ध्यान दे जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, सरकार को चाहिए कि वह लोन प्रक्रिया आसान बनाएं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार अधिकतर प्रवासियों को रोकने में सफल होगी।
उम्मीद की जानी चाहिए की सरकार इन विषम परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए कोई ठोस रणनीति जल्द ही धरातल पर उतारेगी, जिससे इन प्रवासियों को मैदानी इलाकों में रोजगार के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा और यह प्रवासी पहाड़ों में ही रोजगार अपनाकर अपनी गुज़र-बसर आसानी से कर सकेंगे।