December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अनशन पर बैठे गौरीगंज सपा विधायक राकेश सिंह को पुलिस ने उठाकर अस्पताल में कराया भर्ती ।

तीन दिन से बैठे अनशन पे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को पुलिस ने जबरन कराया अस्पताल में भर्ती ।

 नई दिल्ली| लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा निकट तीन दिन से अनशन पर बैठे गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को पुलिस जबरन उठा लिया। पुलिस ने विधायक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। विधायक के हाथ बांधकर ड्रीप चढ़ाई जा रही है। अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक अपने क्षेत्र की दो जर्जर सड़कों का दोबारा निर्माण नहीं होने से नाराज होकर अनशन पर थे। विधायक का कहना है कि जनता के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। विधायक खुद को अनशन स्व हटाने और अस्पताल में ड्रिप लगाने की हर गतिविधि की जानकारी सोशल मीडिया पर अपडेट कर रहे हैं। आपको बता दें कि विधायक राकेश प्रताप सिंह ने रविवार को सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और हजरतगंज (अटल चौक) में गांधी प्रतिमा के पास अनशन पर बैठ गए थे। राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। राकेश ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ”हमने कुछ मांगें उठाई थी और सरकार ने पूरा करने का सदन में आश्‍वासन दिया था लेकिन पूरा नहीं किया। उन्होंने पत्र में लिखा, अमेठी के जिलाधिकारी को दो अक्टूबर को मैंने ज्ञापन दिया कि अगर 31 अक्‍टूबर तक दोनों मार्गों के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर समस्या का हल होने तक हजरतगंज में गांधी प्रतिमा के पास अनशन पर बैठूंगा। इसके बाद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई।