December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | जल्द होगा गढ़वाल प्रेस क्लब का अपना भवन

'आने वाले साल में प्रेस क्लब का भवन धरातल पर होगा।'

 

पौड़ी | गढ़वाल प्रेस क्लब पौड़ी का लंबे समय का इंतजार अब जल्द समाप्त होने जा रहा है। आज गढ़वाल प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम से मुलाकात कर प्रेस क्लब के लिए भवन उपलब्ध कराने की मांग रखी गई।

पौड़ी में हुआ गढ़वाल प्रेस क्लब का गठन

प्रेस क्लब की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष ने गढ़वाल प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जल्द ही नगर पालिका द्वारा प्रेस क्लब के लिए भवन तैयार करा लिया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि उनकी दिली इच्छा थी कि जिला मुख्यालय में प्रेस क्लब का गठन किया जाना चाहिए और अब जब प्रेस क्लब के गठन जिला मुख्यालय में किया जा चुका है तो उनके द्वारा प्रेस क्लब के लिए भवन जल्द बनाने की कवायद की जाएगी।

कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट, अधिकांश आईसीयू बेड हुए खाली

उन्होंने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि आने वाले साल में प्रेस क्लब का भवन धरातल पर होगा। इससे पहले गढ़वाल प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से भी मिल चुका है।

पौड़ी पुल विवाद | पुल के शुभारम्भ में जल्दबाज़ी पड़ी भारी, मुकदमा दर्ज

जिलाधिकारी ने भी प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री ने बताया कि जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन द्वारा उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले कुछ समय में प्रेस क्लब का भवन जिला मुख्यालय पौड़ी में रूप ले लेगा।

हरिद्वार | कुंभ में तैयारी कई नई ट्रेनें चलाने की