श्रीराम मंदिर निर्माण | भूमि पूजन हेतु जा रहा हर की पौड़ी से गंगाजल
हरिद्वार: अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल भेजा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या गंगाजल और उत्तराखंड के सिद्धपीठों की मिट्टी भेजने का फैसला लिया है।
आज हरिद्वार हर की पौड़ी पर गंगा मैया की विशेष पूजा-अर्चना कर गंगाजल कलश में भरा गया, साथ ही एक कलश में गंगा जी का रेत भरा गया जिसे विश्व हिंदू परिषद अयोध्या पहुंचाएगी। इस मौके पर आयोजित की गई विशेष पूजा-अर्चना में उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य युग पुरुष स्वामी परमानंद महाराज भी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए जायेगा गंगाजल व देवभूमि के सिद्धपीठों से मिट्टी
स्वामी परमानंद जी महाराज ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आज भावना पूरी हुई है। भगवान राम ने सभी को साथ लेकर काम किया है। उसी तरह से सभी मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाएंगे। बहुत समय से विश्व हिंदू परिषद और राम भक्त इस काम के लिए लगे रहे हैं। अब सबकी भावनाएं पूरी होने जा रही हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से जो लोग भूमि पूजन में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे हम उन सब की तरफ से इस गंगाजल को भूमि पूजन में समर्पित करेंगे ।