हरिद्वार | इस कार्तिक पूर्णिमा को नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु गंगा स्नान
हरिद्वार | अगर आप आने वाली कार्तिक पूर्णिमा को धर्मनगरी की और रुख कर माँ गंगा में डुबकी लगाने का विचार कर रहे हैं, तो ये खबर आप के लिए है। ज़िले में 30 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान को प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालु हर की पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर डुबकी नहीं लगा पाएंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। 30 नवंबर को पड़ने वाली कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। इस समय त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा हो रहा है।
इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन गंगा स्नान पर रोक लगा दी है। एएसपी डॉ. विशाखा भड़ाने ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भारी भीड़ की आशंका के चलते गंगा स्नान को स्थगित किया गया है। हर की पैडी समेत अन्य गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।
इसके अलावा घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। जिले की सीमाओं पर भी स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले यात्रियों को वापस लौटने के लिए अनुरोध किया जाएगा।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]