छह महीने से 25 प्रतिशत वेतन, और अब निकला नौकरी से – कर्मचारी बैठे धरने पर

हरिद्वार | हरिद्वार स्थित गँगा माता चेरिटेबल ट्रस्ट आई हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों ने ट्रस्ट पर बेवजह नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है और इसके विरोध में हॉस्पिटल में बाहर धरने पर बैठ गए।
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: नहर बंदी की तारीख तय, 21 अक्टूबर से दीपावली तक रहेगी गंग नहर बंद
नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को उनके परिजन और एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने भी समर्थन दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट के अधिकारियों द्वारा कोरोना काल का बहाना बनाकर उन्हें पिछले छह महीने से केवल 25 प्रतिशत वेतन दिया जा रहा है जबकि हॉस्पिटल सही ढंग से लगातार संचालित हो रहा है। इसके खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
ये भी पढ़ें: हर की पैड़ी पर टला बड़ा हादसा
धरने पर बैठे कर्मचारियों के परिजनों ने उनके सामने आ रही आर्थिक तंगी को भी बयां किया। इन्होने साफ़ तौर से चेतावनी दी है कि जब तक इन्हे नौकरी पर बहाली के साथ ही पूरा वेतन नहीं मिलता तक उनका यह धरना जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी में हुआ खेल, फार्मास्यूटिकल विभाग भवन का उद्घाटन