Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

माँ गंगा के घाटों पर लौटी रौनक

1 min read
कोरोना के चलते आम यात्रियों की संख्या कम रही लेकिन पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे श्रद्धालु हर की पैड़ी पहुंचे और ब्रह्म कुंड में डुबकी लगाई।

हरिद्वार: अनलॉक-1.0 में दी गई ढील के चलते 22 मार्च के बाद हर की पैड़ी पर आज पहली बार रौनक देखने को मिली।

अनलॉक-1.0 में दी गई ढील में हर की पैड़ी समेत तमाम मंदिरों में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी गई है जिसके बाद आज जिला प्रशासन और गंगा सभा ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं को स्नान करने की इजाजत दी।

हालांकि कोरोना के चलते आम यात्रियों की संख्या कम रही लेकिन पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे श्रद्धालु हर की पैड़ी पहुंचे और ब्रह्म कुंड में डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालु खासे खुश नजर आये।