November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: नहर बंदी की तारीख तय, 21 अक्टूबर से दीपावली तक रहेगी गंग नहर बंद

हर साल होने वाली गंग नहर बंदी के दौरान उत्तरी खंड गंगनहर की सफाई के अलावा कई कार्य किए जाते हैं।

 

हरिद्वार | हरिद्वार में हर साल होने वाली गंग नहर बंदी की तारीख फाइनल हो चुकी है। इस बार 21 अक्टूबर की रात से दीपावली की रात तक गंग नहर बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें: हर की पैड़ी पर टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग 21 अक्टूबर की रात भीमगोड़ा बैराज उत्तरी खंड गंगनहर को बंद कर देगा। हालांकि हरिद्वार में कुंभ मेला प्रशासन ने अपने अधूरे पड़े कार्यो के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से गंग नहर बंदी को एक हफ्ता पहले यानी 14 अक्टूबर से शुरू करने की मांग की है। जिस पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग विचार कर रहा है।

ये भी पढ़ें: छह महीने से 25 प्रतिशत वेतन, और अब निकला नौकरी से – कर्मचारी बैठे धरने पर

हम आपको बता दें कि पिछले साल दशहरे से दीपावली तक बंद रही गंग नहर में कई घाटों का निर्माण चल रहा था लेकिन दिवाली की रात उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने गंग नहर में अचानक पानी छोड़ दिया था जिससे लाखों के कुंभ कार्य प्रभावित हुए थे। ऐसे में इस साल गंग नहर को एक सप्ताह पहले से बंद करने के लिए कुंभ मेला प्रशासन ने पत्र लिखकर यूपी सिंचाई विभाग से मांग की है।

ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी में हुआ खेल, फार्मास्यूटिकल विभाग भवन का उद्घाटन

हर साल होने वाली गंग नहर बंदी के दौरान उत्तरी खंड गंगनहर की सफाई के अलावा कई सारे कार्य किए जाते हैं। त्योहारी सीजन में गंगनहर बंदी का जबरदस्त विरोध भी देखने को मिलता है।