December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | मां गंगा के घाटों पर लौट रही है रौनक

दीपावली की मध्यरात्रि से एक बार फिर मां गंगा के भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ फिर से दर्शनों के लिए आ सकेंगे।

 

हरिद्वार | एक माह बाद कल मध्यरात्रि से एक बार फिर हरिद्वार के गंगा घाटों पर रौनक लौट रही है। हर साल दशहरे से दीपावली तक होने वाली गंगनहर बंदी को इस बार कुम्भ मेले की तैयारियों के चलते दशहरे से 10 दिन पूर्व बंद कर दिया गया था।

दरअसल कुम्भ मेले के चलते गंग नहर में कई घाटों के निर्माण के साथ ही कई पुलों का निर्माण होना था। इसके अलावा यूपी सिंचाई विभाग को मानसून सीजन के बाद हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली इस उत्तरीखण्ड गंग नहर की मरम्मत भी करनी थी। गंग नहर में जल प्रवाह बन्द कर देने से गंगा घाटों पर रौनक चली गई थी।

ऐसे में दीपावली की मध्यरात्रि से एक बार फिर मां गंगा के भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ फिर से मां गंगा के दर्शनों के लिए आ सकेंगे।