Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गांधी पार्क: निगम वसूलेगा शुल्क

1 min read

देहरादून: गांधी पार्क में बनाए गए ओपन जिम में कसरत के लिए जल्द ही शुल्क तय होने जा रहा है। जिम में मशीनों के रख-रखाव व यहां की सुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम ने अब जिम में शुल्क की दरें तय कर दी हैं।

नगर निगम की 10 जनवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। दरअसल जिम का लोकार्पण बीते नवबंर माह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया था जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग जिम का लाभ भी ले रहे थे, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही जिम के कलपुर्जे गायब होने की सूचना भी सामने आने लगी थी।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि चूंकि पार्क में हर कोई मुफ्त एंट्री कर सकता है, लिहाजा इस जिम में पूरा दिन शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। कलपुर्जे गायब होने पर नगर निगम ने ओपन जिम में मासिक शुल्क तय करने की कसरत शुरू की। अब यह शुल्क निर्धारित कर इसे निगम बोर्ड से मंजूर करने की तैयारी हो रही है।