Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरीश पंवार मेमोरियल पब्लिक स्कूल नर्सरी में मनाई गयी गाँधी जयंती

गांधी जी ने देश को नया आयाम दिया

लालकुआ | लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दूखत्ता स्थित हरीश पंवार मेमोरियल पब्लिक स्कूल नर्सरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के बरिष्ठ नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ दोनों महान पुरुषों की छाया चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किए। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता पवन चौहान ने कहा कि 2 अक्तूबर का दिन बड़ा महान है। इस दिन दो फूल खिले थे, जिनमें महत्मा गांधी व लाल बहादुर शामिल है उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का आज हम 152 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं गांधीजी के बदौलत भारत देश का नया सपना साकार हुआ। गांधी जी ने देश को नया आयाम दिया। गांधीजी महान स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन, नमक कानून आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन के माध्यम से देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई उन्होंने ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उ्न्होने दूर क्षेत्रो से आई टीमों में से विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।