21 सितंबर से कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के खुलेंगे विद्यालय
पौड़ी | प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 21 सितंबर से प्रदेश के सभी पहली से लेकर पांचवी तक के विद्यालय खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से कॉलेज और स्कूल खोले जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 21 सितंबर से प्रदेश के सभी पहली से लेकर पांचवी तक के विद्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा की स्कूल खोलने से पहले अभिभावकों की रजामंदी स्कूल के लिए लेना अनिवार्य रखा गया है।
उन्हें कहा कि अनिवार्य रूप से बच्चों को स्कूल आने के लिए नहीं कहा जाएगा। अगर अभिभावक इच्छुक होंगे तो वे अपने बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं। वरना अभिभावक ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से ही अपने बच्चों को शिक्षा दीक्षा घर में ही ग्रहण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के जोर देने के बाद ही प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल खुले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अभिभावक प्रदेश सरकार को लिखित रूप में अभी स्कूल न खोलने के लिए पत्र देते हैं, तो प्रदेश सरकार द्वारा पहली से लेकर 5 तक के विद्यालय को बंद करवा दिया जाएगा।