Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में पार्टियों से लेकर समर्थकों तक ने लांच किये गाने

उत्तराखंड आंदोलन से लेकर यहां की राजनीति में गीतों की बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस से लेकर अन्य राजनीतिक दलों ने गानों के जरिये वोटरों को रिझाने का प्रयास किया है।

हल्द्वानी | उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने गीतों के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है। अलग-अलग कलाकारों के जरिये मतदाता जागरूकता से जुड़ी वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर डाली जा रही हैं। उत्तराखंड आंदोलन से लेकर यहां की राजनीति में गीतों की बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस से लेकर अन्य राजनीतिक दलों ने गानों के जरिये वोटरों को रिझाने का प्रयास किया है। खास बात यह है कि समर्थकों ने भी अपने नेताओं के पक्ष में माहौल बनाने के लिए गाने बना दिए हैं।

आइटी टीम को इन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का काम भी सौंपा गया है।लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के एक गीत ने एनडी सरकार के वक्त सियासी हलचल खड़ी कर दी थी। 2017 के चुनाव में हरदा को लेकर भी कई गीत बने। वहीं, 2022 में कांग्रेस ने चारधाम, चार काम नाम से थीम सांग बनाया है। इससे पहले तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा गाने से सत्ता पक्ष पर हमला बोला था।

जवाब में भाजपा ने देश के बड़े गायक जुबिन नौटियाल का सहारा लेकर ‘जहां पवन बहे संकल्प लिए, जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं’ नाम से थीम सांग लांच कर दिया।