December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

फ्रांस के किसान मोमबत्ती से अपनी फसल को बचा रहे हैं

हर मोमबत्ती 6 लीटर की होती है और 25.5 मेगाजूल प्रति घंटे उष्मा पैदा करती है।

एल्सेस। ग्लोबल वॉर्मिंग ने पूरी दुनिया के तापमान में बड़ा परिवर्तन कर दिया है। यूरोप में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है, फ्रांस भी इससे अछूता नहीं है। एक तरफ लोग ठंड से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर फसल पर भी पाला पडऩे का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में फ्रांस के कई किसान ठंड रोधी मोम के अलाव से अपनी फसल को बचा रहे हैं। तस्वीर ऐसे ही एक फार्म की है। मोमबत्ती से निकलने वाली ऊष्मा फसल पर बर्फ को जमने नहीं देती और पेड़-पौधे पाले से बच जाते हैं। इस मोमबत्ती को बनाने के लिए किसी भी घातक केमिकल प्रयोग नहीं किया जाता, सिर्फ इसे पैराफिन वैक्स से बनाया जाता है। एक हेक्टेयर में 350 से 400 मोमबत्तियां लगाई जाती हैं। हर मोमबत्ती 6 लीटर की होती है और 25.5 मेगाजूल प्रति घंटे उष्मा पैदा करती है।

 

एलन मस्क की कंपनी बनाएगी डायनासोर

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]