February 24, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आय़ोग की शिकायत पर ट्विटर के खिलाफ चौथा केस दर्ज

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आय़ोग की शिकायत पर बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को लेकर यह केस दर्ज किया है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी (बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री) को लेकर ताजा केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आय़ोग की शिकायत पर बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को लेकर यह केस दर्ज किया है। पॉक्सो एक्ट और आईटी ऐक्ट के तहत ट्विटर पर यह मामला दर्ज किया गया है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आय़ोग की शिकायत यह है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बच्चों की अश्लील सामग्री लगातार पोस्ट की जा रही है। इसको लेकर एनसीपीसीआर ने साइबर सेल को औपचारिक शिकायत दर्ज की थी। आय़ोग ने डीसीपी साइबर सेल को भी 29 जून को पेश होने के निर्देश भी दिए थे। आयोग की ओर से लिखे गए इन पत्रों में से एक साइबर सेल और दूसरा दिल्ली पुलिस कमिश्नर के नाम था।