December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

फ़ूड पॉयजनिंग के शिकार हुए चार बच्चे

रुड़की के किशनपुर गाँव निवासी चार बच्चे फ़ूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए है

रुड़की | किशनपुर गाँव निवासी चार बच्चे फ़ूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए है जिनकी हालत बिगड़ने पर पड़ोसियों के द्वारा सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है जहाँ पर चारो का उपचार किया जा रहा है दरअसल किशनपुर गाँव निवासी एक परिवार के चार बच्चो ने पड़ोस की दूकान से चाय बनाने के लिए चीनी मंगाई थी|

जिसके बाद उन्होने चाय बनाकर पी ली चाय पीने के बाद चारो बच्चो को पेट में जलन,उलटी और चक्कर आने जैसी दिक्कते होने लगी कुछ ही देर में सभी बच्चे बदहवास हो गए जिसके बाद पडोसिये के द्वारा उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उनका उपचार किया जा रहा है फिलहाल सभी बच्चो की हालत खतरे से बाहर है डॉकटर का कहना है की चार बच्चो को अस्पताल लाया गया है चीनी की शिकायत बताई गई है हमारे द्वारा चीनी भी मंगवा ली गई है जिसको जांच के लिए भेजा जा रहा है बच्चो का उपचार अभी चल रहा है सभी की हालत अब खतरे से बाहर है|