पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का मनाया गया जन्मदिवस
किच्छा | किच्छा मे आज आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गाँधी जी की 77वीं जयंती पर उनकी स्मृति में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ जी के कार्यालय पर स्व गाँधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए।
श्री बेहड़ ने कहा की स्व राजीव गाँधी जी जैसे नेता की दूरदर्शिता के फलस्वरूप ही देश कम्प्यूटर युग में प्रवेश कर सका है। जब कम्प्यूटर के क्षेत्र में अध्ययन एवं अनुसन्धान के प्रयासों को उन्होंने बल देना शुरू किया था, तो लोगों ने इससे बेरोजगारी बढ़ने की बात कहकर उनकी तीव्र आलोचना की थी, किन्तु आज देश की प्रगति में कम्प्यूटर की उपयोगिता एवं भूमिका से यह स्वाभाविक रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्व राजीव गाँधी जी अपने समय से कितना आगे चलते हुए पूरी सूझ-बूझ से निर्णय लिया करते थे।
श्री बेहड़ ने कहा की भारत आज सूचना प्रौद्योगिकी की सुपर शक्ति बन चुका है और इसमें कम्प्यूटर की भूमिका अहम् है । स्व राजीव गाँधी जी के नेतृत्व में देश ने आधुनिकीकरण एवं खुशहाली के नए युग में प्रवेश किया।