Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोहली की बल्लेबाली के कायल हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने फिर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है।

कराची । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने फिर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। रमीज ने विराट चेन्नई में खेली गई अर्धशतकीय पारी को खूब सराहकर कहा कि उनकी पारी में क्लास थी, जो बाकी के बल्लेबाजों में नहीं दिखती। उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए उनकी तुलना लग्जरी गाड़ियों में से रॉल्स रॉयस से कर दी। रमीज राजा ने कोहली की खेली गई 149 गेंदों पर 62 रनों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि चेन्नई के टर्निंग ट्रैक पर जिस तरह से विराट ने अपने कदमों का इस्तेमाल किया है, वह बहुत ही शानदार है। मुझे लग रहा था कि मैच के दौरान रॉल्स रॉयस बल्लेबाजी कर रही है। विराट की पारी बेहद ही कमाल की रही।

रमीज राजा ने मैच पिच को लेकर कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की वह कमाल है। जब आपका सलामी बल्लेबाज उस पिच पर 160 से अधिक रन बना देता हैं,तब उस पर सवाल नहीं उठने चाहिए। अश्विन ने दूसरी पारी में जिस तरह से बल्लेबाजी की दर्शाता है कि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। लेकिन मैच में जिसने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी की वह हैं कोहली है। उन्होंने कहा कि पूरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम किया। वह पहला टेस्ट मैच हार गए लेकिन जिस तरह से उन्होंने दूसरे मैच में वापसी है पूरी टीम तारीफ के काबिल है। भारतीय टीम अब फॉर्म में आ गई है और इंग्लैंड की टीम को आने वाले मैचों में शानदार बल्लेबाजी करनी होगी।