December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बद्रीनाथ विधायक पर लगए भ्रष्टाचार के आरोप

गोपेश्वर में पत्रकार वार्ता में बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट पर लगे आरोप

चमोली। गोपेश्वर में पत्रकार वार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट पर विधायक निधि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाए और जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका गोपेश्वर में विभिन्न सस्थाओं में विधायक निधि का आवाटंन किया गया है। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हैं। टेंडर प्रक्रिया में भी अनियमितता हुई है। जो काम कागजों में दिख रहे हैं,वो धरातल पर नहीं है। तत्काल प्रभाव से विधायक निधि के कार्यों, कार्यदायी संस्थाओं और टेंडर प्रक्रिया की जांच हो। आरोप लगया कि बद्रीनाथ विधायक ने अपनी पार्टी पदाधिकारी की संस्था के माध्यम से करोड़ों रूपये की सप्लाई कराई है। इसकी भी मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने हाल में चमोली जिला पंचायत से लेकर उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप के विरोध में 20 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने चार लोगों को मानहानि का नोटिस भेजा है। पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि न्यायालय से जरुर न्याय मिलेगा। बीते 23 अक्टूबर को चमोली जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने चमोली जिला पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी के माध्यम से गढ़वाल आयुक्त को ज्ञापन भेजा था, जिसमें ने उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी जिला पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं। इसके अलावा भी वर्ष 2012-13 हुए नंदा राजजात के साथ ही कई अन्य विकास कार्यों में भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए गए। जिसे देखते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ 20 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीतिक द्वेष भावना रखकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट की ओर से जारी विधायक निधि की जांच की मांग भी उठाई है। कहा कि जिस तरह से 24 घंटे के भीतर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के खिलाफ जांच बैठाई गई, इसी तरह विधायक के कार्यों की जांच भी 24 घंटे के भीतर शुरू की जाय।