February 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पर युवा कांग्रेस का विरोध

देहरादून: देहरादून युवा कांग्रेस द्वारा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पेपर लीक मामले में चयन आयोग के अध्यक्ष एम एस राजू के विरोध में अधीनस्थ चयन आयोग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी ने कहा कि चयन आयोग के अध्यक्ष को शीघ्र अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चयन आयोग के अध्यक्ष द्वारा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में पेपर लीक के मामले को एक सामान्य नकल का मामला बताया जाना एवं उनके द्वारा यह बयान कि सरकार और चयन आयोग का भर्ती प्रक्रिया में आपस में कोई लेन-देन नहीं है, यह स्पष्ट करता है कि आयोग के अध्यक्ष व सरकार पेपर लीक में बड़े माफियाओं को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर  पद से इस्तीफा देने की मांग की।

https://www.facebook.com/UttarakhandYouthCongressOfficial/posts/2883738898336383