December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | तीन माह बाद भी नहीं सुलझ सकी पुजारी की मौत की गुत्थी

पुजारी की मौत के बाद मुआवज़े को भटक रहा परिवार, वन-विभाग व प्रशासन मौत की वजह बता पाने में अब तक नहीं कामयाब।

 

पौड़ी | पौड़ी में वन विभाग और जिला प्रशासन की ढीली कार्यप्रणाली का खामियाज़ा कल्जीखाल ब्लॉक में रहने वाले एक मृत पुजारी का परिवार भुगत रहा है। ये परिवार पिछले तीन माह से ही परेशान है जो कि मुआवाजे की मांग को लेकर वन विभाग और जिला प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। लेकिन प्रशासन की कार्यप्रणाली इतनी ढीली है कि घटना को तीन माह बीत चुके हैं लेकिन अब तक प्रशासन मौत की असल वजह का पता तक नहीं लगा पाया है।

दरअसल 3 माह पूर्व थापला गांव में एक शिव मंदिर के पुजारी का शव राजस्व विभाग ने एक घने जंगल से बरामद किया था जो कि क्षत विक्षिप्त अवस्था में था। शव का पोस्टमार्टम किया गया तो मृतक के शरीर में जंगली जानवर के घाव भी पाये गये। ऐसे में मृतक पुजारी के परिवार ने आशंका जताई है कि परिवार के मुखिया की मौत किसी जंगली जानवर या गुलदार के हमले से हुई है। लेकिन अब तक मौत की वजह वन विभाग और जिला प्रशासन साफ नहीं कर पाये हैं जिससे मुआवजे की कार्यवाही अब तक आगे नहीं बढ पाई है।

वन विभाग की मानें तो मृतक के कपड़े कुछ दूरी से बरामद हुए थे। ऐसे में मौत के बाद जंगली जानवर द्वारा मृत शव को खाने या फिर पुजारी की हत्या होने की आशंका के बीच ये मौत का पेच अब भी फंसा हुआ है। ऐसे में जिलाधिकारी ने दोबारा से अब उचित जांच की बात कही है।