November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

वन विभाग ने बनाया आइसोलेशन सेंटर

जंगलों में रहने वाले वन विभाग के कर्मचारी और वन गुर्जरों को वन विभाग की ओर से आइसोलेशन के लिए सरकारी कक्ष दिया जाएगा।

देहरादून। ग्रामीण स्तर पर फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए  वन विभाग भी सतर्क हो गया है। जंगलों में रहने वाले के कर्मचारी और वन गुर्जरों को वन विभाग की ओर से आइसोलेशन के लिए सरकारी कक्ष दिया जाएगा। हरिद्वार के जंगलों में वन गुर्जर और वन विभाग के भी लोग निवास करते हैं। इसलिए इनको कोरोना से बचाने के लिए वन विभाग ने मास्क, सैनिटाइजर, पीपी केट, ऑक्सीमीटर और मेडिकल किट को भी प्रदान किया गया है।

जंगलों में रहने वाले गुर्जर और वन विभाग के कर्मचारी में सामान्य कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो वन विभाग के द्वारा आइसोलेशन रूम और मेडिकल किट दी जाएगी। हरिद्वार डीएफओ नीरज शर्मा का कहना है जिनके नरम लक्षण हैं कोरोना संक्रमण के और जिनको होम आइसोलेशन की जरूरत है, उनके लिए रसियाबड़ और श्यामपुर में वन विभाग ने टेंट और कमरे का इंतजाम किया है। ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, मास्क और खाने का इंतजाम वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। वन विभाग के द्वारा गुर्जरों में कोरोना संक्रमण की जांच भी कराई जा रही है जिससे उनका वन क्षेत्र में कोरोना को लेकर नियंत्रण रहे।