Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून: रेड ज़ोन से आने वालों को कर रहे क्वारनटीन

1 min read
राज्य के बाहर से रेड ज़ोन से आने वालों को क्वारनटीन किया जा रहा है, जिस में उनके रहने-खाने की उचित प्रबंध किया जा रहा है।

ख़ास बात:

  • रेड ज़ोन से आने वालों को कर रहे क्वारनटीन
  • रहने-खाने की व्यवस्था में लगा प्रशासन
  • भोजन की गुणवत्ता का रखा जा रहा ध्यान

देहरादून: राज्य के बाहर से रेड ज़ोन से आने वालों को क्वारनटीन किया जा रहा है, जिस में उनके रहने-खाने की उचित प्रबंध किया जा रहा है। जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी लोगों को अच्छा खाना दिया जा रहा है। जिस तरह का खाना सरकारी कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी में दिया जाता है वही सुविधा इन लोगों को भी दी जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ फ्रंट लाइन पर काम कर रहे कर्मचारियों को गढ़वाल मण्डल विकास निगम के गेस्ट हाउस में रखा जा रहा है और 150 रुपए पर मील के हिसाब से खर्च आ रहा है। वहीं ऋषिकेश एम्स (AIIMS) के डॉक्टर्स को टेंडर के दौरान निकले रेट के हिसाब से 300 रुपये पर मील के हिसाब से व्यवस्था की जा रही है।