September 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ब्रिटेन से या ब्रिटेन होकर आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिंसबर तक बैन

31 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ब्रिटेन से या ब्रिटेन होकर आने वाली सभी उड़ानों पर बैन रहेगा।

नई दिल्ली | ब्रिटेन में कोरोना के नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने की खबर के बाद भारत सरकार भी सक्रिय होकर ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ब्रिटेन से या ब्रिटेन होकर आने वाली सभी उड़ानों पर बैन रहेगा। यह प्रतिबंध 22 दिसंबर की रात 12 बजकर 1 मिनट से प्रभावी हो चूका है। जो उड़ानें ब्रिटेन से उड़ान भर चुकी हैं या देश से रवाना हो चुके जिन भारतीय विमानों को ब्रिटेन से या वहां के रास्ते वापस आना है उनके लिए 22 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक देश में उतरने की अनुमति होगी। इन विमानों में आने वाले सभी यात्रियों और क्रू की अनिवार्य रूप से हवाई अड्डे पर ही आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन में वायरस के नए प्रकार के सामने आने पर चर्चा करने के लिए अपने संयुक्त निगरानी समूह की सोमवार को तत्काल बैठक बुलाई। बैठक के बाद फैसला लेकर कि ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी जाएं। वहीं ब्रिटेन का कहना है कि इस नए प्रकार की वजह से देश में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बता दें कि भारत से पहले कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और बुल्गारिया भी ब्रिटेन की यात्रा पर पाबंदी की घोषणा कर चुके हैं। साथ ही ब्रिटेन की सारी फ्लाइटों पर पाबंदी लगा दी गई है।

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह केंद्र सरकार से वहां से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की थी। केजरीवाल के ट्वीट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि सरकार सतर्क है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में हर वह काम किया है, जो कोविंड-19 से निपटने के लिए महत्वपूर्ण था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *