December 5, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच शुरू होने जा रही है फ्लाइट, 2 मिनट में पढ़िए पूरी डिटेल

देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा का इंतजार कर रहे लोगों का इंतज़ार अगले महीने खत्म हो सकता है।
जी हां, अगले महीने यह हवाई सेवा शुरू हो सकती है। इस उड़ान योजना में शामिल इस सेवा के तहत एक तरफ का किराया चार हजार तक रह सकता है। इस बार 19 सीटर विमान सेवा संचालित होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि लंबे समय से यह विमान सेवा बंद पड़ी है।प्रदेश सरकार लंबे समय से बंद पड़ी देहरादून- पिथौरागढ़ विमान सेवा को फिर शुरू करने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने यहां सेवा प्रदान करने के लिए फ्लाईबिग का चयन किया है। कंपनी की वेबसाइट पर गंतव्य के तौर पर देहरादून, पंतनगर और पिथौरागढ़ दिख रहा है। कंपनी का 19 सीटर विमान एक महीने पहले ही देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुताबिक विमान सुबह साढ़े आठ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा, फिर यह से पंतनगर पहुंचेगा। वापसी भी पंतनगर से पहले पिथौरागढ़ फिर वहां से देहरादून तक होगी। किराए की बात करें तो पिछली बार की तुलना से किराया ज्यादा होने की संभावना नहीं है। प्राधिकरण देहरादून से पिथौरागढ़ तक एक तरफ का अधिकतम किराया चार हजार तक होने की उम्मीद कर रहा है। देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच पहले भी हवाई सेवा शुरू हुई थी। जिसे हेरिटेज कंपनी द्वारा शुरू किया गया था, लेकिन कुछ दिन फ्लाइट संचालित करने के बाद खराब मौसम और कई दूसरे कारणों से इस सेवा को बंद कर दिया गया था। अब पिथौरागढ़ के एक बार फिर हवाई सेवा से जुड़ने जा रही है। फ्लाईबिग पहले चरण में देहरादून-पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करेगी। इसके बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर, गौचर और हिंडन (गाजियाबाद) के लिए भी उड़ान योजना के तहत फ्लाइट शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।