February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू

पांच दिवसीय मानसून सत्र के ज़बरदस्त हंगामेदार रहने के पूरे आसार

देहरादून | उत्तराखंड विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। चुनावी वर्ष है लिहाजा मानसून सत्र के ज़बरदस्त हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। धामी सरकार जहां अनूपूरक बजट लेकर आएगी, वहीं दो सरकारी विधेयकों के साथ-साथ दो असरकारी विधेयक भी पेश किए जाएंगे।

विपक्ष के तरकश में देवस्थानम बोर्ड, कुंभ में कोविड जांच फर्जीवाड़ा, महंगाई, बेरोजगार, कार्मिकों से संबंधित मुद्दे नुकीले तीर की तरह सरकार पर चलाने को रहेंगे। जबकि चुनावी गियर में आ चुकी धामी सरकार भी विपक्ष के हर वार पर पलटवार करने की रणनीति बना चुकी है।

मानसून सत्र में मुद्दों की बरसात कैसे होने वाली है इसका अंदाज़ा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के 19 विधायकों ने 788 सवाल लगाए हैं जिनका जवाब देते सरकार के पसीने छूटने तय हैं।

मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायकों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई चौथी विधानसभा की सदस्य और नेता प्रतिपक्ष रहीं डॉ इंदिरा ह्रदयेश और गंगोत्री विधायक गोपाल रावत सहित पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह भंडारी, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री बची सिंह रावत, पूर्व विधायक अंबरीष कुमार, श्रीचंद और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी।