December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पहले कोविड अब डेंगू की राजनीति

देहरादून में डेंगू के 3 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और निगम में हड़कंप मच गया

 

देहरादून | राजधानी देहरादून में धीरे-धीरे कोविड के मामले कम होते जा रहे है कहीं ना कहीं इससे आम जनता में सुकून का माहौल व्याप्त है लेकिन बरसात का सीजन शुरू होते ही अब डेंगू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं बता दें पिछले दिनों राजधानी देहरादून में डेंगू के 3 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और निगम में हड़कंप मचना शुरू हो गया है |

वहीं अब इसके बचाव को लेकर निगम और स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में लग चुका है महापौर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि निगम पहले से ही डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर है और वार्डो में समय-समय पर छिड़काव और फॉगिंग का काम किया जा रहा है। वही इसको लेकर महापौर अपना पल्ला झाड़ते हुए भी नजर आए उनका साफ तौर पर यह कहना था कि राजधानी में जो भी केस मिले हैं वह दूसरी जगह से यहां पर आए हैं।

अब इसको लेकर राजनीतिक रंग भी चढ़ना शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि नगर निगम हो या फिर सरकार जिस तरीके से कोविड-19 के मामलों को लेकर सरकार गंभीर नहीं हुई उसी तरह अब डेंगूू के मामले में भी सरकार और निगम गंभीर नहीं है स्वास्थ्य विभाग को और नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे कि डेंगू के मामले और अधिक ना बढ़े।