Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पहला इंटरनेट एक्सचेंज खुला देहरादून के आईटी पार्क में

राज्य का पहला इन्टरनेट एक्सचेंज हुआ देहरादून के आईटी पार्क में स्थापित ।

देहरादून| इंटरनेट सेवाओं के क्षेत्र में उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिली है। देहरादून के आइटी पार्क में स्थापित किए गए राज्य के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी वर्चुअली उद्दघाटन किया। इसके बाद अब अगला एक्सचेंज नैनीताल में खोला जाएगा।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बीती चार अक्टूबर को राज्य में इंटरनेट सेवाओं की स्पीड का मसला केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के समक्ष रखा था। इंटरनेट सेवाओं की हाईस्पीड के लिए राज्य में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किए जाए।उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज के उद्घाटन के बाद अब राज्य के हर जिले में एक इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होगा। इससे पर्वतीय और दूरदराज के गांवों में भी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। इंटरनेट एक्सचेंज से कई लाभ होंगे। दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से नेट की सुविधा मुहैया हो सकेगी। ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम से जुड़े युवाओं और सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी। उत्तराखंड में कॉल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों की संभावना बढ़ जाएगी।