पौड़ी | एक हज़ार समूहों को 90 फीसदी अनुदान पर पॉलीहाउस देने वाला पहला जनपद
पौड़ी: जनपद पौड़ी के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए दीर्घ एवं अल्पकालिक योजनाओं में कार्य किया जा रहा है। अल्पकालिक योजना के अंतर्गत एकीकृत एवं समूह आधारित कार्य किए जा रहे है ताकि किसानों को शीघ्र रोजगार मिले और पलायन पर भी रोक लगाई जा सके।
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि अल्पकालिक योजना के अंतर्गत समूहों को पहली बार 90% सब्सिडी पर पॉलीहाउस उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि एक वर्ष के भीतर ही उनकी आय में 70 से 80 हज़ार रुपये का इज़ाफ़ा हो सके और समूह आधारित होने के कारण उत्पादों के फ़ॉर्वर्ड लिंकेज में भी परेशानी ना हो सके।
समूहों को पॉलीहाउस के अतिरिक्त मत्स्य टैंक, कृत्रिम पशु वीर्य, बैक यार्ड पोल्ट्री फार्म, सामुदायिक सहभागिता पर आधारित पर्यटन को बढ़ाने के लिए होमस्टे इत्यादि बनाकर दिया जा रहा है ताकि समूहों को वर्षभर रोज़गार मिल सके।
[sp_wpcarousel id=”9025″]
वहीं प्रदेश में पौड़ी जनपद पहला जनपद है जो जनपद के 1 हजार समूहों को 90% अनुदान पर पॉलीहाउस प्रदान कर रहा है जिसका कार्य अब प्रारंभ भी हो चुका है। ये पॉलीहाउस आगामी तीन माह में समूहों की आय में वृद्धि भी करना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं दीर्घकालिक योजना के अंतर्गत विगत एक वर्ष से जनपद में सेब और कीवी के पौधे रोपड़ पर कार्य किया जा रहा है और इसी योजना के अंतर्गत पौड़ी जनपद प्रदेश का पहला जनपद है जो अपनी पहली सेब की नर्सरी को अस्तित्व में लाने में सफल हुआ है। उम्मीद है कि इन कोशिशों से आने वाले समय मे पौड़ी को एक अगल ही पहचान मिलेगी साथ ही इससे स्थानीय बेरोजगारों को भी रोजगार मिलेगा।