माता वैष्णो देवी के पास जंगल में लगी आग, बंद किया गया यात्रा का नया मार्ग
श्रीनगर । माता वैष्णो देवी मंदिर के पास जंगलों में आग लग गई है। इसको ध्यान में रखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा का नया रूट फिलहाल सावधानी बरतते हुए बंद कर दिया गया है। हालांकि, पुराने रूट से यात्रा पहले की तरह जारी है।
TOP STORY | आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कर्नल कोठियाल ने AAP से दिया इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक, त्रिकुटा हिल्स के जंगलों में आग लगी है। इस वजह से बैटरी कार सर्विस वाला रूट बंद कर दिया गया है।
https://twitter.com/Rakesh5_/status/1526899678188814336?s=20&t=JE_c3d8Um9_snIZHkXBlew
उल्लेखनीय है कि रविवार शाम को सांझी छत हेलीपैड के पास वाले इलाके में आग लगी थी। फिलहाल नए रास्ते के साथ-साथ हेलीकॉप्टर सर्विस भी बंद है। त्रिकुटा हिल्स में तेज हवाओं और कम दृश्यता की वजह से सावधानी बरतते हुए यह फैसला लिया गया है। कोरोना काल के बाद पाबंदियां अब हट चुकी हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अब माता वैष्णो देवी मंदिर दर्शन को भी जा रहे हैं।
EXCLUSIVE | अजय नारायण शर्मा के बेबाक बोल – Part I | संवाद स्टूडियो
इस बीच बीते 13 मई को श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई थी। यह बस जम्मू से कटरा जा रही थी। वैष्णो देवी मंदिर जा रही इस बस में आग लग गई थी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 20 लोग जख्मी हुए थे। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। देखा जा रहा है कि कहीं इस हादसे के पीछे कोई आतंकी साजिश तो नहीं थी।