
हल्द्वानी: हल्द्वानी में आज देवलचौड़ बंदोबस्ती गाँव में आग लगने से चार झोपड़ियाँ जलकर रख हो गयीं।
इस आग में लाखों के अनाज समेत घर का सामान भी ख़ाक हो गया।
हल्द्वानी के टीपी नगर चौकी क्षेत्र में लगी इस आग में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।