February 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध माँ मनसा देवी मंदिर के पास जंगलों में लगी आग

घटना यहां के राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज की है।

 

हरिद्वार | नवरात्र के एक दिन पहले हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माँ मनसा देवी मंदिर के पास जंगलों में लगी आग से हड़कंप मचा हुआ है। घटना यहां के राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज की है।

जंगलों में लगी आग कभी भी माँ मनसा देवी मंदिर और रिहायशी बस्तियों की ओर आ सकती है। शुक्रवार को माँ मनसा देवी मंदिर के पास जंगलों में आग से धुंध फैल गई। बावजूद इसके राजाजी टाइगर रिजर्व का कोई भी कर्मचारी मौके पर झांकने तक नहीं गया।

आग इतनी विकराल थी कि मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी डरे सहमे नजर आए। राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र की हरिद्वार रेंज में मनसा देवी मंदिर के पास का यह जंगल ना केवल तमाम प्राकृतिक संपदाओं से भरा हुआ है बल्कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में वन्यजीव भी प्रवास करते हैं। ऐसे में जंगल में लगी आग कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।