December 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शॉर्ट सर्किट से लगी आग हजारों का हुआ नुकसान

शॉर्ट सर्किट से लगी आग हजारों का हुआ नुकसान

 

डोईवाला, देहरादून| डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत सत्तीवाला गांव में किसान गुज्जर मोहम्मद कासिम खान के घर पर अचानक आग लग गई, जिससे हजारों के कपड़े और बिस्तर व फर्नीचर जलकर राख हो गए। मामला आज दोपहर का है जब परिजन घर के सामने खेत में काम कर रहे थे और इस बीच अचानक धुँआ देख अफरा तफरी का माहौल बन गया।

मौके पर पहुंचे लोगों ने बाल्टियों की मदद से पानी डालकर आँग पर काबू पाया इस बीच पीड़ित की आग बुझाने में आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग काम आई जिससे आँग पर काबू पाया गया हालांकि इस बीच हजारों का नुकसान तो हो गया लेकिन आपदा प्रबंधन द्वारा दी गई ट्रेनिंग से आग को बुझा दिया गया।