December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

तीन तलाक के बाद सुसराल में रह कर इंसाफ के लिए लड़ रही जंग

तीन तलाक के बावजूद उसी घर मे रह कर अपना जीवन यापन कर रही है |

रुड़की |  गुलाब नगर की रहने वाली एक युवती का विवाह 23 ,जुलाई 2020 में बड़ी धूमधाम के साथ ज्वालापुर के एक युवक के साथ किया गया पर उसके पति ने उस पर तरह तरह के आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करके उसे तीन तलाक दे दिया पर युवती ने हिम्मत ना हारी और तीन तलाक के बावजूद उसी घर मे रह कर अपना जीवन यापन कर रही है पर ज्वालापुर कोतवाली में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक दहेज़ के लोभी पर कोई कार्यवाही नही हुई हालांकि महिला का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाये गए तीन तलाक के कानून की वजह से वह तलाक देने के बावजूद अभी तक अपनी सुसराल में ही रह पा रही पर इसी बीच उसके सुसराल वाले उसके साथ मारपीट करते रहे है इतना ही नही हलाले के नाम पर उसके साथ रेप तक करा दिया गया पर अभी तक इस महिला ने हिम्मत नही हारी और तलाक के बावजूद भी अपनी सुसराल में ही टिकी हुई है वही इस सम्बंध में अभी तक पुलिस की तरफ से आरोपी लोगो पर कोई कार्यवाही नही होने से भी महिला दुखी है|