मसूरी | दिल्ली के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट
रिपोर्ट: सुनील सोनकर
- मसूरी में दिल्ली के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट
- स्थानीय लोगों ने पर्यटकों पर लगाया अभद्रता करने का आरोप लगाया
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कराया मामला शांत
मसूरी | दिल्ली से मसूरी पहुंचे पर्यटकों की पिक्चर पैलेस चौक के पास स्थानीय लोगों के साथ मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी।
स्थानीय लोगों ने पर्यटकों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
पीड़ा पहाड़ की – न्यूज़ स्टूडियो विशेष | उत्तराखंड
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आए पर्यटक पिक्चर पैलेस चौक पर गलत दिशा में गाड़ी चला रहे थे जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया। लोगों का विरोध करने पर पर्यटकों ने लाठी-डंडों से स्थानीय लोगों पर हमला बोल दिया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा।
लोगों का कहना है कि उनके द्वारा पर्यटकों से कई बार गलत दिशा में खडी कार को हटाने की मांग की गई परन्तु पर्यटकों ने एक ना सुनी और अपने रसूख की धमकी देने लगे। जिसके बाद एकाएक दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]