December 3, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

वॉर मेमोरियल में स्थापित होंगे फाइटर प्लेन मिग-21

सैन्य धाम में फाइटर प्लेन मिग-21 को स्थापित किया जाएगा। इसके लिए मिग-21 को लाने की कवायद शुरू हो गई है

देहरादून |  सैन्य धाम में फाइटर प्लेन मिग-21 को स्थापित किया जाएगा। इसके लिए मिग-21 को लाने की कवायद शुरू हो गई है। छावनी परिषद गढ़ी की CEO तनु जैन ने बताया कि वार मेमोरियल (शौर्य स्थल) में फाइटर प्लेन मिग-21 को जल्द ही लगा दिए जाएंगे। हाल ही में मिग-21 फाईटर प्लेन का फ़्रंट पार्ट देहरादून पहुंच गया है, जबकि बाकी पार्ट्स भी जल्दी ही देहरादून पहुंच जाएंगे। इसके लिए लगातार बातचीत चल रही है।

उन्होंने बताया कि मिग-21 भारत की सुपर सोनिक मिसाइलों में से एक है जिसे वॉर मेमोरियल में लगाना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात होगी । उन्होंने बताया कि देहरादून में स्थापित किए जा रहे हो और लिए उत्तराखंड के सैनिकों और शहीद परिवारों के लिए सम्मान का विषय है। उत्तराखंड में हुए शहीद सैनिकों की स्मृति को भी सहेजा जाएगा। तनु जैन ने बताया कि राज्य सरकार से लेकर भारत सरकार तथा पूर्व सांसद तरुण विजय वॉर मेमोरियल के प्रति बेहद गंभीर और उत्साहित हैं।

गौरतलब है कि मिग-21 सन 1959 में बना
अपने समय में सबसे तेज उड़ान भरने वाले पहले सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों में से एक था। इसकी स्पीड के कारण ही तत्कालीन सोवियत संघ के इस लड़ाकू विमान से अमेरिका भी डरता था। यह इकलौता ऐसा विमान है जिसका प्रयोग दुनियाभर के करीब 60 देशों ने किया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]